Tuesday, July 27, 2010

रोक मेरे ख्वाब में तेरा आना

"रोक मेरे ख्वाब में तेरा आना,
नहीं सह पाएंगे,अब तेरे ख्वाब के भार, मेरे कमजोर नैन ."

दर्द से ही, पी गए,

"दर्द में,
दर्द को ,
दर्द से ही,
  पी गए,
जो पी गए ,
दर्द को ,
वो दर्द में भी ,
जी गए. "

Saturday, July 24, 2010

जब आ जाये अहंम कामयाबी के रास्ते

जब आ जाये अहं कामयाबी के रास्ते,
कुछ नहीं बच पाता फिर संवरने के वास्ते.

आज मिटटी सा बिखर गए हम तुम्हें पाने के बाद

जब ख्वाब सजाये थे  तुम्हें पाने के,अरमान मेरे संवरे से थे,
आज मिटटी सा बिखर गए हम "रजनी '  तुम्हें पाने के बाद .

"रजनी '

Thursday, July 22, 2010

पर मुझे देने के लिए, उसके पास खैरात नहीं

वो खुदा है सबके लिए,
सबका है मसीहा,
पर मुझे देने के लिए,
उसके पास खैरात नहीं.

Saturday, July 10, 2010

कोई बेगुनाही का सबूत ला पाता नहीं

shayri .............

"मेरे मन के मोम को न देखा किसी ने,
शायद,तभी तो ,इस पत्थर को झरना बना दिया "

**********************************
किसी के भोली सूरत पर ना मरना,
अक्सर सबब बन जाते हैं यही बर्बादी के .

*****************************
जिनकी हरख़ुशी मांगी मैंने हर दुआ में,
उन्होंने कज़ा की फरमान सुना दी,
दुआ भी माँगा मेरे लिए तो कब ,
जब मै आखिरी सांसे ले रहा था.

*********************
क़त्ल करके छूट जाता है आसानी से कोई ,
कोई बेगुनाही का सबूत ला पाता नहीं ,"


"रजनी नैय्यर मल्होत्रा "

Sunday, July 4, 2010

कोई वादों की डोर से ,बंध कर टूट जाता है

तोड़ जाता है कोई ,वादों की डोर को,
कोई वादों की डोर से  ,बंध कर टूट जाता है.

"रजनी नैय्यर मल्होत्रा "